Loading...

WPL 2025 : RCB Vs DC postmatch analysis and performance analysis, Smriti Mandhana 81 Runs

  Hey Guys, बड़ी अपडेट अभी WPL से आ रही है, दोस्तों राॅयल चैलेंजर बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को अपने लीग स्टेज के दूसरे मुकाबले में हरा दिया है और प्वाइंट टेबल में अपने को पहले स्थान पर बनाए रखा है। 



मैच के आंकड़े - 

🏏DC - 141 - (19.3)

🏏RCB - 146/2 - (16.2)

दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 141 रन ही बना पाई और 19.3 ओवर में ही सारे विकेट गंवाकर ऑल आउट हो गई। कैपिटल्स की तरफ से जेमिमा राॅड्रीग्वेस ने ही सर्वाधिक 34 रनों की पारी खेली वहीं राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर स्मृति मंधाना ने कप्तानी पारी खेली और 3 छक्के और 10 चौके की मदद से 47 गेंदों में 81 रन बनाए और उनके साथी ओपनर डेनी होज ने भी ताबड़तोड़ 33 गेंदों में 42 रन बनाए और अपने टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई और राॅयल्स ने मैच को 17वें (16.3) ओवर में ही जीत लिया।


दोनों टीमों के प्वाइंट टेबल में स्थान -

राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपनी दूसरी लगातार जीत से 4 प्वाइंट और +1.440 रन रेट के साथ प्वाइंट टेबल में पहले स्थान में ही बनी हुई है , वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने पहले मुकाबले में मुम्बई इंडियंस को हराकर 2 प्वाइंट अर्जित किया था और दूसरे मैच में बैंगलोर के हाथों से हार का सामना करना पड़ा था । इसलिए दिल्ली 2 प्वाइंट और -0.882 रन रेट के साथ प्वाइंट टेबल में तीसरे स्थान में है, गुजरात जॉइंट्स दूसरे , मुंबई इंडियंस चौथे और यूपी वाॅरियर्स पांचवें स्थान में हैं।


इस सीजन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन - 

इस सीजन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों की बात करें तो राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अभी तक सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है, अब जैसे-जैसे मैचों की सीरीज बढ़ेगी ,देखना पड़ेगा कि कौन सी टीम इस बार चैंपियन बनती है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने