Loading...

MI women vs UP-W women : TATA WPL 2025 match prediction and dream11 prediction pitch report and match preview

 

मैच की सामान्य जानकारियां :

 दोस्तों वूमेंस प्रीमियर लीग 2025 अपने अंतिम पड़ाव की ओर अग्रसर है और इसी के दौरान इस लीग का 11वां मैच मुंबई इंडियन वूमेन बनाम यूपी वॉरियर्स वूमेन के बीच 26 फरवरी 2025 को शाम 7:30 बजे बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, दोनों ही टीम में अपने पिछले मैचों को जीतकर आई हैं।



समय-सारणी:

MUMBAI INDIANS WOMEN VS UP WARRIORZ WOMEN
🗓️दिनांक एवं समय : 26 फरवरी 2025 शाम 7:30 बजे
🏟️स्टेडियम: एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम, बेंगलुरु
🏏जीत प्रतिशत: • मुंबई इंडियंस - 62%
                    • यूपी वॉरियर्स - 38%


पिच रिपोर्ट एवं मौसम :

 26 फरवरी 2025 को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा जबकि हवा 23 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी और बादल 5% रहने का अनुमान है अच्छी बात यह है कि इस दिन वर्षा की कोई संभावना नहीं है और आर्द्रता 46% रहेगी। चिन्नास्वामी स्टेडियम का औसत स्कोर 167 रन है जबकि यहां का पिच स्पिनर्स को फायदा पहुंचाता है।

मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन - 

दिल्ली कैपिटल्स से अपना पहला मैच हारने के बाद मुंबई ने गुजरात जायंट्स को हराया और अपने तीसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर अपना स्थान बनाया है मुंबई इंडियंस के पिछले मातु की बात करें तो बहुत ही अच्छे रहे हैं और इनके प्रमुख खिलाड़ियों में हेली मैथ्यूज,नैटली सिवर ब्रंट, कप्तान हरमनप्रीत कौर और अमनजोत कौर इनका प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा है।

यूपी वारियर्स का प्रदर्शन - 

यूपी वॉरियर्स फिलहाल चार मैचों में से दो जीत और दो हार के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर आता है। यूपी वॉरियर्स ने अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को कड़ी टक्कर देते हुए सुपर ओवर को जीतकर अपना मैच जीता था। इस प्रकार देखा जाए तो यूपी वॉरियर्स का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा है।

Mumbai Indians Possible Playing-XI :

Yastika Bhatia, Hayley Matthews,Nat Sciver-Brunt, Harmanpreet Kaur,Amella Kerr,Amanjot Kaur,Sajeevan Sajana, Kamalini Gunalan, Sanskriti Gupta,Shabnam Ismail,Parunika Sisodia.

UP Warriorz Possible Playing-XI :

Kiran Navgire, Vrinda Dinesh, Deepti sharma, Tahlia McGrath , Shweta Sehrawat, Grace Harris, Uma Chetry, Chinnelle Henry , Sophie Ecclestone,Saima Thakor,Kranti Gaud.

Dream-11 Prediction :


Wicketkeeper : Yastika Bhatia.


Batters : Harmanpreet Kaur,Kiran Navgire.


All Rounders : Grace Harris, Deepti Sharma, Hayley Matthews, N.Sciver-Brunt, Amelia Kerr, Chinnelle Henry.


Bowlers : Sophie Ecclestone, Shabnam Ismail.

दोस्तों dream11 के लिए बेस्ट टीम को बताने से पहले हम आपको बता दें कि हम जितने भी प्लेयर्स के नाम को अपने बेस्ट प्लेइंग इलेवन में डालते हैं वह हमारी रिसर्च के आधार पर होता है अगर आप इन खिलाड़ियों को अपने प्लेइंग 11 में शामिल करते हैं तो कृपया एक बार पुनः विचार कर लीजिएगा और अपने विवेक और समझ के अनुसार ऐसे प्लेटफॉर्म पर अपने पैसों को लगाइए यह गारंटी नहीं है कि जो टीम किसी भी वेबसाइट के द्वारा या संस्था के द्वारा सुझाई जाती है वह हमेशा सही होता है आप भी अपने अनुभव के अनुसार बेस्ट टीम का चुनाव कर सकते हैं।
आपको क्या लगता है मुंबई इंडियंस या यूपी वॉरियर्स में से कौन अपना मैच जीतेगा हमें कमेंट में बताएं और अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर करें।
दोस्तों यह थी हमारी इस मैच से जुड़ी हुई सभी जानकारी और अगर आपको कोई और टॉपिक पर या फिर किसी चीज पर कोई प्रश्न है तो आप हमें अपने कॉन्टैक्ट फॉर्म में लिखकर भेज सकते हैं कॉन्टैक्ट फॉर्म आपको हमारी वेबसाइट के नीचे जाने पर मिल जाएगा आप वहां अपना प्रश्न या कोई भी सुझाव हो तो हमें भेज सकते हैं। धन्यवाद!


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने